Patna crime: महिला वार्ड पार्षद के दो बच्चों को बंधक बनाकर घर में 25 लाख की भीषण डकैती

फतुहा के वार्ड संख्या पांच की पार्षद रंभा कुमारी के घर में हथियारबंद डकैत ने घुस गये. उन्होंने घर के दो बच्चों को बंधक बनाकर 10 लाख नगद 15 लाख के जेवर लेकर उड़ गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2022 3:34 PM

राजधानी पटना में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बाजार स्थित फतुहा नगर परिषद के वार्ड संख्या पांच की वार्ड पार्षद रंभा कुमारी के घर में घुसकर हथियारबंद डकैतों ने वार्ड पार्षद और उनके दो छोटे-छोटे बच्चों को बंधक बनाकर 10 लाख नगद 15 लाख के जेवरात समेत 25 लाख की संपत्ति लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

सीसीटीवी में कैद हुई अपराधियों की तस्वीर

फतुहा थाना पुलिस के अनुसार अपराधियों ने इस घटना को शुक्रवार की रात 1 बजे के आसपास अंजाम दिया. हालांकि पार्षद के घर के सामने सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. साथ ही, अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की.

गेट का ताला तोड़ घर में आए थे अपराधी

घटना के संबंध में पूछे जाने पर पीड़िता रंभा कुमारी ने बताया कि रात को 1 बजे के आसपास 5 की संख्या में हथियारबंद अपराधी घर के गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किये और घर में घुसते ही पिस्तौल की नोक पर उन्हें और उनके दोनों बच्चों को बंधक बना लिया. उन्होंने बताया कि लुटेरों ने गोदरेज तोड़कर गोदरेज में रखा 10 लाख कैश समेत 15 लाख के जेवरात लूट लिए. पीड़िता ने बताया कि सभी पांच लुटेरे पिस्तौल,चाकू और लोहे की रॉड से लैस थे और वे विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे.

नौ महीने पहले हुई थी पति की मौत

बताया जा रहा है कि पार्षद के पति विनय भूषण की करीब नौ महीने पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इसके बाद वो अपने दो बच्चों के साथ गोविंदपुर बाजार स्थित अपने घर में रहती हैं. मौके पर मौजूद फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है. अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।

Next Article

Exit mobile version