संवाददाता, पटना
राम कृष्ण द्वारिका महाविद्यालय (आरकेडी) कैंपस में सांस्कृतिक कोषांग एवं कैरियर काउंसेलिंग सेल की ओर से आयोजित हर घर सुपर स्टार विशेष टैलेंट शो में शामिल होकर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ जगन्नाथ प्रसाद ने इस टैलेंट शो की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में छिपे टैलेंट को पहचानने और उन्हें बेहतर मंच प्रदान करने का अवसर मिलता है. कार्यक्रम में समन्वयक के रूप में डॉ शैलजा सिन्हा व डॉ सरिता कुमारी मौजूद रहीं. कार्यक्रम में कुल 75 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें 22 ने विभिन्न विद्याओं, जैसे-नृत्य, गायन, वादन, एक्टिंग, कविता पाठ, कॉमेडी आदि में अपने हुनर को प्रदर्शित किया. शिक्षकों में डॉ प्रधान दुर्गा शंकर प्रसाद, डॉ शेखर कुमार जायसवाल, डॉ अरुण कुमार शर्मा, डॉ आशीष कुमार, डॉ प्रशांत कुमार ने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है