कैंपस : मगध महिला कॉलेज में छात्राओं को स्कॉलरशिप से जुड़ी दी गयी जानकारी

छात्रवृत्ति पर छात्राओं के लिए एक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 6:33 PM

संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज-आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल (आइक्यूएसी) और यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन (यूएसआइएफ) कोलकाता के सहयोग से फुलब्राइट कमीशन और छात्रवृत्ति पर छात्राओं के लिए एक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं और शिक्षकों को प्रतिष्ठित फुलब्राइट छात्रवृत्ति के अवसरों के बारे में बताना था. सेमिनार की शुरुआत प्राचार्य प्रो नमिता कुमारी ने की और उन्होंने यूएसआइएफ के बारे में बताया. मुख्य वक्ता शिक्षा यूएसए सलाहकार सोहिनी जाना और क्षेत्रीय अधिकारी सुमंत बसु ने फुलब्राइट छात्रवृत्ति के लाभ और पात्रता मानदंडों पर व्यावहारिक प्रस्तुतियां दीं. उन्होंने छात्राओं, विद्वानों और पेशेवरों के लिए छात्रवृत्ति के अवसर,आवेदन की प्रक्रिया और समय सीमा, चयन मानदंड और आवश्यकताएं पर बात की. सेमिनार ने प्रतिभागियों को विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने, शंकाओं को दूर करने और फुलब्राइट छात्रवृत्ति पर जानकारी इकट्ठा करने के लिए एक मंच प्रदान किया. मगध महिला कॉलेज की सहायक खेल सचिव प्रिया सिंह ने धन्यवाद किया, जबकि मंच संचालन ऋतंभरा राय ने किया. सेमिनार में 100 से अधिक छात्राएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version