महिलाओं, बच्चों और पर्यावरण के लिए काम कर रहीं तनिष्का
मिस टीन अर्थ का खिताब जीतने के बाद कई जगहों पर पौधारोपण किया है. ब्यूटी विद पर्पस मुहिम के तहत फंड अरेंज किया, जिसका उद्देश्य गरीब बच्चों को बेहतर भविष्य देने के साथ धरती को हरा-भरा बनाना है.
बुद्धा कॉलोनी की रहने वाली 15 वर्षीय तनिष्का शर्मा ने हाल में अपनी दसवीं की परीक्षा पास की है. अभी वह फैशन डिजाइनिंग के लिए तैयारी कर रही हैं. तनिष्का बताती हैं कि जयपुर में आयोजित ब्यूटी पेजेंट मिस टीन दीवा 2024 में मिस टीन अर्थ इंडिया का खिताब जीता है. वे बताती हैं कि लॉकडाउन के दौरान उनका वजन 86 किलो हो गया था, इसे कम करने में सात महीने का वक्त लगा. 21 किलो वजन कम करने के बाद एहसास हुआ कि देश में हर दूसरी लड़की इस तरह की समस्या से पीड़ित है. उनके अंदर आत्मविश्वास दिलाने के लिए मैंने इस पेजेंट में भाग लिया. अगले साल वे इंटरनेशनल पेजेंट का हिस्सा बनने वाली है. मिस टीन अर्थ का खिताब जीतने के बाद से मैंने कई जगहों पर पौधारोपण किया है. ब्यूटी विद पर्पस मुहिम के तहत फंड अरेंज किया, जिसका उद्देश्य गरीब बच्चों को बेहतर भविष्य देने के साथ धरती को हरा-भरा बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है