18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, हंगामा

पटना सिटी. तेज रफ्तार टैंकर से कुचल कर बाइक सवार युवक की मौत छोटी पहाड़ी रसीदाचक मुहल्ला में मंगलवार की शाम हो गयी.

पटना सिटी. तेज रफ्तार टैंकर से कुचल कर बाइक सवार युवक की मौत छोटी पहाड़ी रसीदाचक मुहल्ला में मंगलवार की शाम हो गयी. घटना से गुस्साये नागरिकों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. अगमकुआं थाना क्षेत्र के रसीदाचक छोटी पहाड़ी संपर्क पथ में हुई है. हादसा के बाद टैंकर का चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अगमकुआं और यातायाता थाना की पुलिस पहुंची. जहां हंगामा कर रहे नागरिकों की तीखी झड़प हुई. यातायात थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि मृतक युवक की पहचान गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा मुहल्ला निवासी सुरेश कुमार के पुत्र 35 वर्षीय शुभम कुमार के तौर पर हुई है. जो निजी कंपनी में कार्य करता था. लोगों ने बताया कि युवक साइड से बाइक से जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार टैंकर ने धक्का मार दिया. जिससे संतुलन खोने की स्थिति में बाइक चालक शुभम नीचे गिर पड़ा. और ट्रक के चक्के से सिर कुचल गया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. सड़क जाम किये लोगों का कहना है कि मार्ग सकरा होने के बाद भी मालवाहक वाहनों में ट्रक, टैंकर व ट्रैक्टर समेत अन्य वाहन इसी मार्ग से आवाजाही करते है. ऐसे में अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं. प्रशासन इस पर रोक लगाये. इसी मांग को लेकर सड़क पर उतरे है. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने समझा बुझा कर शांत कराया. सूचना मिलते ही मौके पर परिवार के लोग भी पहुंचे. परिजनों ने बताया कि वो निजी कंपनी में कार्य करता है. यातायात पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें