Taramandal News: बिहार की राजधानी पटना के तारामंडल में 5 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से वर्चुअल रियलिटी 3D थियेटर बनाया जायेगा.इस थियेटर को बनाने के लिए ऐसी तकनीकि का उपयोग किया जा रहा है जिससे दर्शक काल्पनिक दुनिया में रहते हुए असल की दुनिया का अनुभव ले सकते हैं.
25 लोग एकसाथ बैठकर ले सकेंगे आभासी दुनिया का आनन्द
इस शो के लिए विशेष डिज़ाइन की कुर्सियां तैयार की जा रही हैं जिससे दर्शकों को वर्चुअल दुनिया का अनुभव मिल सके. ये कुर्सियां अलग डिज़ाइन से बनाई जा रही हैं इनमे एक साथ 25 कुर्सियों लगाई गई हैं इन कुर्सियों में एक साथ 25 दर्शक बैठ कर वर्चुअल दुनिया का आनंद ले सकते हैं. यह VR थियेटर बन जाने के बाद इस तारामंडल में दर्शक एक दिन में कई शो देख पाएंगे.
शो के लिए दिया जायेगा स्पेशल हेडगियर
इस VR शो को देखने के लिए दर्शकों को पहनने के लिए एक हेडगियर दिया जायेगा. जिसकी सहायता से दर्शक शो को देख पाएंगे. इस हेडगियर को ऐसे तैयार किया गया है कि इसकी सहायता से दर्शक आभासी दुनिया में रहते हुए रियल की दुनिया का अनुभव ले पाएंगे.
यह भी पढ़ें: गंगा में तेज बहाव के कारण नाव के परिचालन पर लगी रोक, बक्सर में खतरे के निशान के करीब पहुंचा पानी
इससे पहले भी हो चुकी है दो नए शो की शुरुआत
तारामंडल में इससे पहले भी दो नए शो की शुरुआत की गई थी. जिसमे ‘वोएजर’ और ‘लाइफ ऑफ़ ट्री’ शामिल थे.यह दोनों शो हिंदी और अंग्रेजी भाषा में हैं. इन दोनों शो को तारामंडल में पहले से चल रहे ‘वी आर स्टार्स’ और ‘एस्टेरॉइड मिशन एक्सट्रीम’ की जगह पर चलाया गया था.