21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारापुर से जदयू विधायक व बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का निधन, पटना के पारस अस्पताल में ली आखिरी सांस

बिहार में कोरोना का कहर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. सोमवार सुबह जदयू विधायक व नीतीश सरकार कैबिनेट में पूर्व शिक्षा मंत्री रहे मेवालाल चौधरी का निधन हो गया. मेवालाल कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. तीन दिनों पहले जांच में वो पॉजिटिव पाए गए थे. जानकारी के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस होने लगी. जिसके बाद उन्हें पटना स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार सुबह 4 बजे के करीब वो जिंदगी की जंग हार गए और आखिरी सांस ली.

बिहार में कोरोना का कहर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. सोमवार सुबह जदयू विधायक व नीतीश सरकार कैबिनेट में पूर्व शिक्षा मंत्री रहे मेवालाल चौधरी का निधन हो गया.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेवालाल कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. तीन दिनों पहले जांच में वो पॉजिटिव पाए गए थे. जानकारी के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस होने लगी. जिसके बाद उन्हें पटना स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार सुबह 4 बजे के करीब वो जिंदगी की जंग हार गए और आखिरी सांस ली.

मेवालाल चौधरी मुंगेर जिले के तारापुर से विधायक रहे. उन्हें सीएम नीतीश कुमार का बेहद करीबी माना जाता था. हाल में बिहार में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद नयी सरकार का गठन हुआ. जिसमें मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाया गया था. लेकिन शिक्षा मंत्री बनाते ही विपक्ष ने उन्हें निशाने पर लिया था और भ्रष्टाचार के एक मामले को लेकर उनके मंत्री बनने पर विरोध किया. बढ़ते विरोध को देख मेवालाल चौधरी को पद से इस्तीफा भी देना पड़ गया था.

मेवालाल चौधरी सबौर (भागलपुर) स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर रहे.2010-2015 तक यहां इन्होंने बतौर कुलपति अपनी सेवा दी. उनपर सहायक प्राध्यापक और जूनियर वैज्ञानिकों की नियुक्ति में अनियमितता बरतने के आरोप भी लगे और एफ़आईआर भी दर्ज किये गये थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद सोमवार को उनका निधन हो गया.

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को सर्वाधिक 8690 नये मरीज मिले, जबकि 27 की मौत हो गयी. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44700 हो गयी. वहीं, 3460 मरीज स्वस्थ हुए.

कोरोना की दूसरी लहर में राज्य में प्रतिदिन नये पॉजिटिवों की संख्या में हो रही भारी इजाफे के कारण रिकवरी रेट में काफी गिरावट आयी है, जबकि एक्टिव केस में बड़ी उछाल आयी है. पिछले 18 दिनों में रिकवरी रेट 13.02% कम हुआ है, जो अब तक का रिकॉर्ड है़. जदयू विधायक मंत्री मेवालाल चौधरी का कोरोना संक्रमण से निधन होने तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें