प्रत्येक पंचायत में 22 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य
मसौढ़ी प्रखंड के दौलतपुर पंचायत में सोमवार को एसडीओ अमित कुमार पटेल ने वन महोत्सव के तहत पौधारोपण की शुरुआत की.
मसौढी मसौढ़ी प्रखंड के दौलतपुर पंचायत में सोमवार को एसडीओ अमित कुमार पटेल ने वन महोत्सव के तहत पौधारोपण की शुरुआत की. इस दौरान उनके साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मेघा कुमारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश रंजन भी साथ थे. एसडीओ ने बताया कि इन दिनों वन महोत्सव का कार्यक्रम सभी जगह चल रहा है. मसौढ़ी के दौलतपुर पंचायत में सोमवार को इसकी शुरुआत की गयी है. एसडीओ ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में 22 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे आगामी 31 जुलाई तक पूरा कर लेना है. इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों के बीच एसडीओ ने कहा कि वन संपदा मानव जीवन का आधार है. वनों की समृद्धि में हीं देश की समृद्धि निहित है. एसडीओ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्पित होने की आवश्यकता है. इसके लिए हमें लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना होगा, ताकि लोग कम-से-कम एक पौधा अपने हाथों से लगाएं और उसकी परवरिश करें. मौके पर प्रखंड प्रमुख सद्दाम हुसैन, उप प्रमुख पंकज कुमार सिंह उर्फ मिल्टन, मुखिया प्रतिनिधि बिनोद कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है