तारकिशोर प्रसाद का तंज, जो पार्टी अपने बूते सीएम नहीं बना सकी वो पीएम बनाने का देख रही ख्वाब
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में तारकिशोर प्रसाद ने जदयू के आरोपों पर जवाब देने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी प्रहार किये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जिस तरह से टिप्पणी की है, उसका जवाब बिहार की जनता उनको 2024 में देगी.
पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जनता दल (यूनाइटेड) पर तंज कसते हुए कहा है कि जो पार्टी अपने बूते सूबे में आज तक मुख्यमंत्री नहीं बना सकी, वह देश के प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रही है. उनका यह ख्वाब “मुंगेरी लाल का हसीन सपना” ही साबित होगा. यह तो देश में विपक्ष के नेताओं को तय करना है कि 2024 में उनकी तरफ से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शरद पवार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल या नीतीश कुमार में से कौन प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनेंगे. गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में तारकिशोर प्रसाद ने जदयू के आरोपों पर जवाब देने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी प्रहार किये.
जदयू नेताओं को उतार अधिकृत भाजपा उम्मीदवारों को हराया
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में जदयू ने हमारे तीन मजबूत उम्मीदवारों के खिलाफ अपने नेताओं को उतारा. गोह में भाजपा के मनोज शर्मा के मुकाबले रणविजय सिंह, भभुआ में रिंकी पांडेय के सामने प्रमोद पटेल और बैकुंठपुर में मिथिलेश तिवारी के सामने मंजीत सिंह को उतार कर एनडीए के अधिकृत भाजपा उम्मीदवार को हराने का काम किया गया. यह तीनों विरोधी आज जदयू के पदाधिकारी बने हैं. उन्होंने कहा कि जदयू अध्यक्ष ललन सिंह को सोचना चाहिए कि 2020 के बाद लगातार उनकी पार्टी की सीटें घटती क्यों चली गयी है.
पीएम पर टिप्पणी करने वालों को 2024 में जवाब देगी जनता
पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दुनिया भर में देश का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जिस तरह से टिप्पणी की है, उसका जवाब बिहार की जनता उनको 2024 में देगी.
Also Read: पटना का वांटेड अपराधी रवि गोप महाराष्ट्र से गिरफ्तार, नागपुर से STF ने दबोचा, 50 हजार का था इनाम
सड़क से सदन तक करेंगे संघर्ष
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजद का समर्थन लेते ही मुख्यमंत्री के लिए भ्रष्टाचार का मुद्दा अब गौण हो गया है. उन्होंने गंगा नहा लिया. लेकिन, तेजस्वी यादव पर लगे आरोपों पर जांच एजेंसियां और न्यायालय अपना काम जरूर करती रहेंगी. नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री बनने की अकुलाहट उनको बार-बार जनादेश को आहत करने का अवसर देती है.