टीबी मरीजों को अब हर माह 500 की जगह मिलेंगे “1000

टीबी मरीजों को अब पांच सौ रुपये की जगह एक हजार रुपये मिलेंगे. बढ़ी हुई राशि एक नवंबर से मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 1:05 AM
an image

संवाददाता, पटना टीबी मरीजों को अब पांच सौ रुपये की जगह एक हजार रुपये मिलेंगे. बढ़ी हुई राशि एक नवंबर से मिलेगी. केंद्र सरकार ने निक्षय पोषण योजना के तहत मिलने वाली राशि अब दोगुनी कर दी है. इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अपर सचिव एवं मिशन निदेशक आराधना पटनायक ने पत्र जारी किया है. बताया है कि अप्रैल 2018 से नेशनल टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम के तहत टीबी के इलाजरत मरीजों को 500 रुपये दिये जाते थे. स्टेट आइइसी ऑफिसर (टीबी) बुशरा अजीम ने बताया कि उपचाराधीन और नये सभी टीबी मरीजों को बढ़ी हुई यह राशि एक नवंबर से मिलेगी. इस निर्णय से राज्य के करीब 1.54 लाख से अधिक टीबी मरीजों को लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version