12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : पिकअप ने ऑटो में मारी टक्कर, पटना के शिक्षक व चालक की मौत

फतुहा-दनियावां एनएच-30ए पर शुक्रवार को पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक और ऑटो में सवार शिक्षक की मौत हो गयी, जबकि एक शिक्षिका घायल हो गयीं.

प्रतिनिधि, फतुहा : फतुहा-दनियावां एनएच-30ए पर शुक्रवार को सड़क हादसे में सीएनजी ऑटो चालक और ऑटो में सवार शिक्षक की मौत हो गयी, जबकि एक शिक्षिका घायल हो गयीं. मृत शिक्षक की पहचान पटना के मीठापुर निवासी स्वर्गीय बृज किशोर त्यागी के पुत्र राजेश कुमार (50 वर्ष) के रूप में हुई. वह नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बडीहा में पदस्थापित थे. वहीं मृत ऑटो चालक सुरेश कुमार शर्मा उर्फ विनोद कुमार (40 वर्ष) पटना के बिग्रहपुर मुहल्ले के निवासी थे. मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक राजेश कुमार शुक्रवार को स्कूल से टेंपो से पटना घर लौट रहे थे, तभी फतुहा-दनियावां एनएच 30ए पर रेलवे ओवरब्रिज के पहले छोटा पुल पर एक अज्ञात पिकअप वाहन ने टेंपो में सामने से टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी, जबकि टेंपो चालक सुरेश कुमार शर्मा व शिक्षिका प्रियंका कुमारी घायल हो गये. ऑटो चालक सुरेश कुमार शर्मा को गंभीर अवस्था में एनएमसीएच भेजा गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया.

घायल शिक्षिका एनएमसीएच में भर्ती :

घायल शिक्षिका पटना के रामकृष्णगर की निवासी हैं. उनका इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते मृत शिक्षक और टेंपो चालक के घरों में कोहराम मच गया. स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस क्षतिग्रस्त टेंपो को कब्जे में लेकर थाना लायी है और मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें