10वीं के छात्र से शिक्षक ने किया अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास
बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के शिक्षक पर 10वीं के छात्र ने अप्राकृतिक यौनाचार करने के प्रयास का आरोप लगाया है
संवाददाता, पटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के शिक्षक पर 10वीं के छात्र ने अप्राकृतिक यौनाचार करने के प्रयास का आरोप लगाया है. इस संबंध में छात्र व उसके परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत की है. छात्र का आरोप है कि शिक्षक ने डेढ़ माह पहले उसके साथ गंदी हरकत की थी. इसके बाद उस शिक्षक के कहने पर कुछ छात्रों ने मारपीट की. मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद पहुंचे. इसके बाद शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया. डीएसपी ने आधा घंटा तक छात्र से पूछताछ करने के बाद स्कूल के डायरेक्टर से भी बात की. छात्र ने स्कूल की जिस जगह पर मारपीट की बात कही थी, वहां के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की. लेकिन, मारपीट की पुष्टि नहीं हो पायी. इसके बाद शिक्षक को बांड भरवा कर छोड़ दिया गया. डीएसपी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि यह मामला कुछ महीने पहले की है. इसकी शिकायत छात्र ने डायरेक्टर से की थी. छात्र ने मारपीट का भी आरोप लगाया है. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. शिक्षक को छोड़ दिया गया है. कर दिया गया था शिक्षक व छात्र को सस्पेंड छात्र ने शिक्षक पर डेढ़ माह पहले गंदा काम करने का आरोप लगाया था. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने शिक्षक व छात्र दोनों को सस्पेंड कर दिया था. साथ ही स्कूल ने भी अपने स्तर से जांच की थी. लेकिन आरोप सत्य नहीं पाया गया था. इसके बाद छात्र को अलग सेक्शन में पढ़ाई करायी जाने लगी थी. उसमें आरोपित शिक्षक नहीं पढ़ाते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है