14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों ने बजट सत्र नहीं चलने देने की दी चेतावनी, पटना में सड़क पर लेटकर किया प्रदर्शन

एसटीइटी अभ्यर्थियों ने शनिवार को सड़क पर अर्धनग्न होकर सड़क पर लेटकर शिक्षा विभाग का ध्यान खींचने की कोशिश की. शिक्षक अभ्यर्थियों ने साल सफल अभ्यर्थियों के नियोजन की मांग की. दूसरी ओर बीटीइटी-सीटीइटी अभ्यर्थियों ने बजट सत्र के दौरान विधान सभा घेराव की योजना बनाई है.

बिहार में क्लास एक से लेकर क्लास बारह तक के विद्यालयों में शिक्षक नियोजन की मांग के लिए तीन दिनों से चल रहा धरना और प्रदर्शन शनिवार को बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया. बीटीइटी-सीटीइटी पास अभ्यर्थी क्लास एक से लेकर क्लास आठ तक के स्कूलों में जबकि एसटीइटी अभ्यर्थी क्लास नौ से लेकर बारह तक के विद्यालयों में नियोजन की अधिसूचना जारी करने की मांग के समर्थन में 9 फरवरी से धरना पर बैठे थे.

बजट सत्र नहीं चलने की दी चेतावनी

आंदोलन के तीसरे दिन एसटीइटी अभ्यर्थियों ने सड़क पर अर्धनग्न होकर सड़क पर लेटकर शिक्षा विभाग का ध्यान खींचने की कोशिश की. शिक्षक अभ्यर्थियों ने साल सफल अभ्यर्थियों के नियोजन की मांग की. दूसरी ओर बीटीइटी-सीटीइटी अभ्यर्थियों ने बजट सत्र के दौरान विधान सभा घेराव की योजना बनाई है.

2019 में शिक्षक नियोजन के लिए जारी हुई थी अधिसूचना

दरअसल, शिक्षा विभाग ने साल 2019 में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के नियोजन के लिए अधिसूचना जारी की थी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (एसटीइटी -2019) का आयोजन कराया. जनवरी 2020 में पहली बार एसटीइटी परीक्षा का आयोजन हुआ लेकिन पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गई. सितंबर 2020 में दोबारा एसटीइटी परीक्षा का आयोजन हुआ.

अभी तक नहीं हो सका है नियोजन

12 मार्च 2021 को एसटीइटी परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ. इसी तरह 21 जून 2021 को भी बाकी बचे तीन विषयों का नतीजा जारी किया गया लेकिन मार्क्स शीट में मेरिट और नॉन मेरिट के कॉलम से विवाद खड़ा हो गया. बाद में शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि, मेरिट और नॉन मेरिट में कोई अंतर नहीं है और जिन्होंने भी परीक्षा पास की है वो नियोजन के पात्र होंगे. लेकिन बिहार में अब तक न तो एसटीइटी और न ही सीटीइटी-बीटीइटी अभ्यर्थियों का नियोजन हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें