17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1,47,534 प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक और सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसिंग 9 से 31 दिसंबर के बीच

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ एस सिद्धार्थ ने सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिये हैं.

संवाददाता, पटना

शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों के नव चयनित/अनुशंसित प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक, टीआरइ थ्री में चयनित विद्यालय अध्यापक और सक्षमता परीक्षा-2 में पास कुल 1,47,534 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग का शेड्यूल गुरुवार को जारी किया है. इन सबकी काउंसेलिंग नौ से 31 दिसंबर के बीच अलग-अलग तारीख में होगी. इस आशय के दिशा निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ एस सिद्धार्थ ने सभी जिला पदाधिकारियों को दिये हैं. एसीएस सिद्धार्थ की तरफ से जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार काउंसेलिंग के दौरान शिक्षा विभाग के पदाधिकारी/कर्मचारी की नियुक्ति की ड्यूटी नहीं लगेगी. सिद्धार्थ ने जिला पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि समूची काउंसेलिंग सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जानी है.

कब-किसकी काउंसेलिंग

प्राथमिक स्कूलों के 36947 प्रधान शिक्षकों और उच्च माध्यमिक स्कूलों के 5971 अनुशंसित प्रधानाध्यापकों की काउंसेलिंग 9 से 13 दिसंबर के बीच होगी.टीआरइ थ्री में कक्षा एक से पांचवीं के लिए चयनित 21911 और कक्षा छह से आठवीं के लिए चयनित 16989 विद्यालय अध्यापकों की काउंसेलिंग 16 से 20 दिसंबर तक चलेगी.

सक्षमता परीक्षा -2 में पास हुए 65716 शिक्षकों की काउंसेलिंग 23 से 31 दिसंबर के बीच होगी.जारी शेड्यूल के बीच ही टीआरइ थ्री में कक्षा नौ से 10 और 11-12 के विद्यालय अध्यापकों की काउंसेलिंग करायी जा सकती है. इसकी तिथि घोषित नहीं की गयी है.

विशेष तथ्य

– प्रधान शिक्षक और सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसेलिंग उनकी पदस्थापना वाले जिले में होगी- स्कूल शिक्षक की काउंसेलिंग के लिए जिले बीपीएससी तय करेगा- हेडमास्टर की काउंसेलिंग डिवीजन के जिला मुख्यालयों पर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें