कैंपस : शिक्षक दीपांकर को मिला अटल शिक्षा सम्मान

शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण योगदान, अतुलनीय प्रयास के लिए शिक्षक दीपांकर गौरव को अटल शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:30 PM
an image

संवाददाता, पटना शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण योगदान, अतुलनीय प्रयास के लिए शिक्षक दीपांकर गौरव को अटल शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया है. यह सम्मान प्रदेश के राजस्व एवं भू राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने समारोह में यह सम्मान प्रदान किया. पूरे बिहार के चुनिंदा 50 शिक्षकों में एक सम्मान प्राप्त करने वाले दीपांकर गौरव ने अपने माता-पिता को समर्पित करते हुए बताया कि शिक्षा में नवाचार और तकनीक के प्रयोग के माध्यम से शिक्षा को रुचिकर व मनोरंजक बनाया जा सकता है. मेरी कोशिश है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जाएं. बताते चलें कि दीपांकर गौरव पश्चिम चंपारण में उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत हैं. उनकी बचपन से रुचि शिक्षण में रही है और वे ग्रामीण परिवेश में शिक्षा की लौ जलाते रहे हैं. गरीब बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में वे कॉपी, कलम व शिक्षण सामग्री से भी मदद करते हैं. सम्मान मिलने पर शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है. बधाई देने वालों में सुमित कुमार, जयशंकर प्रसाद, आनंद कुमार, प्रभुनाथ सिंह, सत्येंद्र कुमार, दरोगा बैठा, वशिष्ठ पासवान, राहुल कुमार व अन्य रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version