12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : अस्पताल खोलने के नाम पर भाई के बाद शिक्षिका बहन से भी की 18 लाख की ठगी

अस्पताल खोलने के नाम पर डॉ आशीष सहाय के बाद ठग दंपती ने उनकी शिक्षिका बहन से भी 18.15 लाख लाख रुपये की ठगी कर ली है. इस संबंध में शिक्षिका नम्रता आनंद ने कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

संवाददाता, पटना : अस्पताल खोलने के नाम पर डॉ आशीष सहाय के बाद ठग पति-पत्नी ने उनकी शिक्षिका बहन से भी 18 लाख 15 हजार रुपये की ठगी कर ली है. इस संबंध में शिक्षिका नम्रता आनंद ने कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने डीएन दास लेन बंगाली अखाड़ा बांस कोठी के रहने वाले डॉ एलबी सिंह (तथाकथित) और पत्नी अंजु कुमारी के खिलाफ धारा 406, 420, 120बी, 504 और 506 में केस दर्ज कर लिया है. मालूम हो कि इससे पहले नम्रता आनंद के भाई डॉ आशीष सहाय से भी पति-पत्नी व साला सुजीत कुमार ने 13 लाख रुपये की ठगी की थी. इस संबंध में भी थाने में डॉ आशीष ने शिकायत की है. कदमकुआं थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. सिया मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल खोलने के नाम पर लिये थे रुपये : नम्रता ने बताया कि 2022 में एक कार्यक्रम के दौरान डॉ एलबी सिंह से मुलाकात हुई थी. उसकी पत्नी भी साथ थी. दोनों ने अपने आप को समाजसेवी बताया. कहा कि सिया मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल खोल रहे हैं. पार्टनर बनाने का ऑफर दिया. पहले पांच लाख रुपये लिये और फिर अलग-अलग तरह से 13 लाख 15 हजार रुपये दोनों ने लिये. साल गुजरने के बाद भी जब अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो पैसे मांगे. पहले तो उन लोगों ने टालमटोल की, फिर बदतमीजी कर भगा दिया और जान से मारने की धमकी भी दी. नम्रता और डॉ आशीष ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी और साला ने मिलकर पटना के कई डॉक्टरों व बिजनेसमैन को ठगी का शिकार बनाया है. सभी से लाखों रुपये की ठगी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें