Loading election data...

Bihar News: बिहार में स्कूल बनी रणभूमि, दो शिक्षक लोहे का रड और कलछुल लेकर एक-दूसरे पर टूटे!

Bihar News: बिहार के स्कूल में शिक्षकों के बीच चले लोहे के रड और कलछुल, एक दूसरे को जमकर पीटा

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 24, 2024 3:27 PM

Bihar News: बिहार में शिक्षकों के बीच मारपीट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में ही नालंदा में दो शिक्षक एक दूसरे पर टूट पड़े थे. अब सीवान जिले से भी ऐसी घटना सामने आ गयी है. जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाजितपुर में दो शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस जांच कर रही है.

लोहे के रड से पीटने का आरोप

थाने में दर्ज प्राथमिकी में प्रखंड शिक्षक अब्दुल रहमान ने आरोप लगाया है कि विद्यालय में हो रहे वित्तीय व शैक्षिक अनियमितता को लेकर सवाल उठाया तो मंगलवार को आवेश में आकर विद्यालय के वित्तीय प्रभारी जितेंद्र सिंह ने उनपर लोहे के पाइप से सर पर वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया. वित्तीय प्रभारी के साथ ही उनके साथी शिक्षक अशोक तिवारी पर भी आरोप लगा है कि उन्होंने भी डंडे से पीटा है. बताया कि बेहोशी की हालत में शिक्षकों ने अस्पताल पहुंचाया.

ALSO READ: ‘बचाओ..जबरदस्ती ले जा रहा’ पटना में जबरन कार में खींचने पर चिल्लायी छात्रा, जानिए क्या था पूरा मामला…

दूसरे ने कलछुल से पीटने का लगाया आरोप

वहीं शिक्षक के इस आरोप पर वित्तीय प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने आरोप लगाया कि छूटे हुए बच्चों की परीक्षा चल रही थी, जहां अब्दुल रहमान परीक्षा देने से मना करने लगे. जब मैंने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के आदेश से परीक्षा निर्धारित की गई है और सरकारी कार्य में आप बाधा डाल रहे हैं. इसी पर अब्दुल रहमान मुझे मुक्का से मारने लगे. रसोई घर से कलछुल लाकर पीठ पर वार कर दिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षकों ने बीच बचाव किया.

क्या बोले बीईओ?

इस संबंध में बीईओ कौशल किशोर पांडे ने बताया कि विद्यालय में बुधवार को मामले की जांच की गयी है. स्थानीय लोगों का बयान भी दर्ज किया गया है. रिपोर्ट जिला को सौंपी जा रही है.बता दें कि हाल में ही नालंदा में दो शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दोनों के बीच ताला खोलने को लेकर विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया था. सड़क पर एक दूसरे को गिराकर लात-घूंसे चलाए गए थे.

Next Article

Exit mobile version