Patna News: स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, ऑटो चालक ने भी गंवाई जान

Patna News: पटना में शुक्रवार को स्कूल से घर लौटते समय सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई. जिस ऑटो में वे सवार थे, उसके चालक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य महिला शिक्षिका भी घायल हो गई, जिनका इलाज चल रहा है. .

By Anand Shekhar | November 1, 2024 8:21 PM
an image

Patna News: पटना के फतुहा-दनियावां एनएच-30ए पर शुक्रवार को एक पिकअप और ऑटो की भीषण टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में ऑटो सवार एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सीएनजी ऑटो चालक की पटना एनएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, एक महिला यात्री शिक्षिका घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए फतुहा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतक की पहचान पटना मीठापुर निवासी स्वर्गीय बृज किशोर त्यागी के पुत्र राजेश कुमार (50वर्ष) के रूप में हुई जो कि नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बडीहा में शिक्षक थे. वहीं दो घायलों में एक ऑटो चालक सुरेश कुमार शर्मा (40वर्ष) जो पटना के बिग्रहपुर मोहल्ला निवासी थे, उनकी मौत पटना के एनएमसीएच में इलाज के क्रम में हो गयी.

स्कूल से घर जा रहे थे शिक्षक

जानकारी के अनुसार, शिक्षक राजेश कुमार शुक्रवार को स्कूल से ऑटो पर सवार होकर पटना घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में फतुहा-दनियावां एनएच 30 ए पर रेलवे ओवर ब्रिज से पहले छोटे पुल पर अज्ञात पिकअप वाहन ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टेम्पो चालक सुरेश कुमार शर्मा और एक अन्य शिक्षिका प्रियंका कुमारी घायल हो गईं, जिन्हें गंभीर हालत में एनएमसीएच भेजा गया, जहां इलाज के दौरान चालक सुरेश कुमार शर्मा उर्फ ​​विनोद कुमार की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: बिना लाइसेंस का मुंगेर में बिका एक करोड़ से अधिक का पटाखा

घायल शिक्षिका का चल रहा इलाज

मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया है. घायल शिक्षिका पटना के रामकृष्णनगर की रहने वाली है. उसका इलाज पटना अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. घटना की खबर मिलते ही मृतक शिक्षिका और ऑटो चालक के घर में कोहराम मच गया. परिजन बदहवास हैं. पुलिस क्षतिग्रस्त ऑटो को कब्जे में लेकर थाने ले आई है और मामले की जांच कर रही है.

Trending Video

Exit mobile version