Teacher News: तीसरी बार बदली शिक्षकों की काउंसलिंग की तारीख, अब इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया
Teacher News: शिक्षा विभाग की तरफ से टीआरई पास शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है. शिक्षकों की काउंसलिंग की तारीख एक बार फिर से बदल गई है. काउंसलिंग की तारीखों में बार-बार हो रहे बदलाव से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
Teacher News: टीआरई-3 पास शिक्षकों की काउंसलिंग की तारीख एक बार फिर बदल दी गई है. अब यह काउंसलिंग 21 से 30 जनवरी के बीच हर जिले में आयोजित की जाएगी. काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत 1 से 12वीं तक के 66,345 शिक्षकों की काउंसलिंग होगी. इस दौरान उम्मीदवारों को अपने प्रमाणपत्र, प्रवेशपत्र, जाति प्रमाणपत्र, और आरक्षण कोटा से संबंधित दस्तावेज साथ लाने होंगे.
ये है काउंसलिंग की नई तारीख
सबसे पहले शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए 16 से 31 दिसंबर तय की गई थी, लेकिन इसे बदलकर 23 से 30 दिसंबर कर दिया गया था. काउंसिलिंग शुरू होने से पहले ही फिर से तारीख में बदलाव किया गया और इसे 9 से 16 जनवरी तय कर दिया गया. अब एक बार फिर इसकी तारीख में संशोधन करते हुए इसे 21 से 30 जनवरी कर दिया गया है.
ये हैं पदों का विवरण
काउंसलिंग के तहत विभिन्न शैक्षणिक स्तरों के लिए शिक्षकों का चयन किया जाएगा. फिलहाल विभाग में जितने पदों पर शिक्षकों का चयन होना है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है-
कक्षा 1 से 5 (प्राथमिक स्तर): 21,911 पद
कक्षा 6 से 8 (उच्च प्राथमिक स्तर): 16,989 पद
कक्षा 9 से 10 (माध्यमिक स्तर): 15,250 पद
कक्षा 11 और 12 (उच्च माध्यमिक स्तर): 12,195 पद
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ को दिए निर्देश
लगातार काउंसलिंग प्रक्रिया की तारीखों में किए गए बदलाव का कारण शिक्षा विभाग ने तकनीकी समस्याओं को बताया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने इसको लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. उन्होंने इसको लेकर कहा कि काउंसलिंग प्रक्रिया को तय की गई नई तारीखों के अनुसार व्यवस्थित और सुचारू रूप से पूरा किया जाए. बता दें, काउंसलिंग की तारीखों में बार-बार हो रहे बदलाव से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कई अभ्यर्थियों ने समयबद्ध तरीके से प्रक्रिया पूरी करने की मांग की है, ताकि वे जल्द से जल्द अपनी जिम्मेदारियों को संभाल सकें.
ALSO READ: Bihar Politics: इस दिन होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार, BJP के चार विधायकों को मिल सकती है जगह