Bihar Teacher Transfer: ट्रांसफर के लिए आज से आवेदन शुरू, इन शिक्षकों को मिलेगी मनचाही पोस्टिंग
Bihar Teacher Transfer: ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर स्थानांतरण के लिए आवेदन 1 दिसंबर से शुरू होगा. कैंसर, किडनी, लीवर, हृदय रोग और दिव्यांगता के आधार पर मिलेगा मनचाहा ट्रांसफर.
Bihar Teacher Transfer: बिहार के सरकारी शिक्षकों के तबादले के लिए आवेदन की प्रक्रिया रविवार यानी 1 दिसंबर से शुरू हो रही है. शिक्षक तबादले के लिए ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर तक जारी रहेगी. शिक्षकों को कैंसर, किडनी, लिवर, हृदय रोग और दिव्यांगता के आधार पर मनचाहा तबादला मिलेगा. जबकि अन्य शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया फिलहाल स्थगित है.
फिलहाल गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को ही मिलेगा ट्रांसफर
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि फिलहाल शिक्षकों की सामान्य ट्रांसफर पोस्टिंग को सक्षमता परीक्षा के सभी चरणों के पूरा होने तक रोक दिया गया है. हालांकि, गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित शिक्षकों के मामलों को प्राथमिकता देते हुए ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू की गई है. शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि भविष्य में सामान्य ट्रांसफर प्रक्रिया की नीति को उदार बनाया जाएगा. इससे शिक्षकों को उनकी जरूरत और सुविधा के अनुसार पोस्टिंग मिल सकेगी.
ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर आवेदन
शिक्षक ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय शिक्षकों को 10 विकल्प चुनने का मौका मिलेगा, जिसमें से कम से कम तीन विकल्प चुनना अनिवार्य होगा. पोर्टल पर आवेदन करने के लिए शिक्षकों को अपनी स्वास्थ्य स्थिति और उससे संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे.
Also Read : Photos: पटना में 4 महीने बाद फिर शुरू हुई गंगा महाआरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Also Read : Bihar Bank Holiday: दिसंबर में छुट्टियों की भरमार, 17 दिन बंद बैंक रहेंगे, देंखे लिस्ट