वेतन में हुई कटौती की जांच के लिए शिक्षक फिर से दे सकते हैं आवेदन: शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि वेतन में हुई कटौती को लेकर यदि किसी शिक्षक को कोई आपत्ति है तो वे इसकी जांच के लिए फिर से अपना आवेदन दे सकते हैं. शिक्षकों की समस्या का समाधान करने में विभाग के अधिकारी पूरी सहायता करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 1:51 AM

संवाददाता, पटना शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि वेतन में हुई कटौती को लेकर यदि किसी शिक्षक को कोई आपत्ति है तो वे इसकी जांच के लिए फिर से अपना आवेदन दे सकते हैं. शिक्षकों की समस्या का समाधान करने में विभाग के अधिकारी पूरी सहायता करेंगे. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से कहीं. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी मौजूद रहे. इससे पहले दोनों मंत्रियों ने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. मौके पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ और प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे. तेजस्वी को हर जगह नजर आता है भ्रष्टाचार : जयंत राज इस दौरान मंत्री जयंत राज ने कहा कि तेजस्वी यादव को हर जगह भ्रष्टाचार नजर ही आता है. चुनाव नजदीक है इसलिए नेता प्रतिपक्ष झूठा झांसा देकर महिलाओं को बरगलाना चाहते हैं लेकिन उनका मकसद कभी पूरा नहीं होगा. मंत्री जयंत राज ने कहा कि महिलाओं में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नीतीश सरकार इंटर पास करने पर 25 हजार और ग्रेजुएशन पूरा करने पर 50 हजार की प्रोत्साहन राशि देती है. हमारी सरकार ने 94 लाख गरीब परिवारों को चिह्नित कर दो-दो लाख रुपये देने का निर्णय लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version