कैंपस : निशुल्क कोचिंग के लिए अनुभवी शिक्षक 22 तक कर सकते हैं आवेदन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जेइइ-नीट की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग संचालित की जाती है.
संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जेइइ-नीट की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग संचालित की जाती है. परीक्षा समिति ने जीवविज्ञान विषय पढ़ाने के लिए अनुभवी व योग्य शिक्षकों (फुल टाइम) के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक योग्य शिक्षक 22 अगस्त रात 11:30 बजे तक परीक्षा समिति की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयनित शिक्षकों को दो लाख रुपये प्रतिमाह मानदेय भुगतान किया जायेगा. अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रतिवर्ष पांच से 10 प्रतिशत तक मानदेय में वृद्धि की जायेगी. अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा व साक्षात्कार 28 अगस्त को परीक्षा समिति कार्यालय सिन्हा लाइब्रेरी रोड में आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है