– काउंसलिंग से छूटे और अधूरी काउंसलिंग वाले नियोजित शिक्षकों को मिलेगा एक और मौका
सक्षमता परीक्षा पास 1.87 लाख नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग 13 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है. इससे पहले 30 अगस्त तक काउंसलिंग पूरा करने का लक्ष्य था. दरअसल पुलिस भर्ती और पर्व-त्योहार से जुड़ी छुट्टियों की वजह से चल रही काउंसलिंग प्रक्रिया में देरी हो रही है. लिहाजा काउंसलिंग कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है.आधिकारिक जानकारी के अनुसार अभी तक करीब एक लाख पांच हजार शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है. अब तक के स्लॉट में निर्धारित काउंसलिंग टारगेट का 98 प्रतिशत शिक्षकों ने काउंसलिंग में भाग लिया है. फिलहाल पहले चरण की सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया में अच्छी- खासी देरी हो चुकी है. इसकी वजह से इनकी नयी पदस्थापना में विलंब स्वाभाविक है.आधिकारिक जानकारी के अनुसार ऐसे नियोजित शिक्षक, जो विभिन्न वजहों से काउंसलिंग नहीं करा सके हैं या उनकी काउंसलिंग प्रक्रिया अधूरी रह गयी है, उन्हें भी शिक्षा विभाग एक मौका और देने पर विचार कर रहा है. सैद्धांतिक तौर पर इस पर सहमति बन चुकी है. इसमें वह नियोजित शिक्षक होंगे, जिनके आधार मैच नहीं हुए हैं या उनके दस्तावेजों में कोई कमी पायी गयी है. उन्हें फिर से काउंसलिंग कराने का अवसर दिया जायेगा. ऐसे शिक्षकों की भी अच्छी -खासी संख्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है