Teacher’s Day : दो गुरुओं को राष्ट्रपति पुरस्कार और 20 शिक्षकों को मिला राजकीय शिक्षक सम्मान
पटना : शिक्षक दिवस पर राज्य के दो शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अखिलेश्वर पाठक, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, चैनपुर, भैसवारा, गरखा, सारण और संत कुमार सहनी, प्रधान शिक्षक, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, खरमौली, वीरपुर बेगूसराय को राष्ट्रपति ने वेबिनार के माध्यम से पुरस्कार प्रदान किया.
पटना : शिक्षक दिवस पर राज्य के दो शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अखिलेश्वर पाठक, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, चैनपुर, भैसवारा, गरखा, सारण और संत कुमार सहनी, प्रधान शिक्षक, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, खरमौली, वीरपुर बेगूसराय को राष्ट्रपति ने वेबिनार के माध्यम से पुरस्कार प्रदान किया.
Meet Mr. Akhileshwar Pathak who is conferred with National Teachers Awards 2020 for establishing a gender-sensitive school with a higher enrolment of girls than of boys. #OurTeachersOurHeroes #TeachersFromIndia @SanjayDhotreMP pic.twitter.com/9oNG3MNcQd
— MyGovIndia (@mygovindia) September 5, 2020
Meet Mr. Sant Kumar Sahani, who has worked hard to improve the infrastructure and learning outcomes of the school with dedication and inspirational leadership. He has been conferred with the National Teachers Award 2020 today. #OurTeachersOurHeroes #TeachersFromIndia pic.twitter.com/5SKLrBkcS7
— MyGovIndia (@mygovindia) September 5, 2020
राज्य सरकार ने भी बीस शिक्षकों को राजकीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है. प्रधान सचिव शिक्षा संजय कुमार ने बताया कि राजकीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार के लिए प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टो, अंगवस्त्र एवं 15 हजार रुपये की राशि का चेक संबंधित जिला को उपलब्ध करा दिया है. शिक्षकों को जिला पदाधिकारी के माध्यम से पुरस्कृत किया जायेगा.
चयनित शिक्षकों में अरविंद कुमार चौधरी, प्राचार्य, टाउन उच्च विद्यालय, मुंगेर, चंद्रशेखर प्रसाद साहू प्रधानाध्यापक, कन्या मध्य विद्यालय, कुटुंबा औरंगाबाद, देवनारायण कामत, प्राचार्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कढैया, सहरसा, सदानंद पॉल, शिक्षक, पीएलएसएन कन्या उच्चत्तर विद्यालय मनिहारी, कटिहार, डॉ रामसेवक झा, शिक्षक, सूरज नारायण सिंह देव नारायण गुडमैता वाट्सन प्लस टू विद्यालय, मधुबनी, डॉ. किरण बाला, शिक्षिका, प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय नवस्थापित गया हैं.
अशोक कुमार, उप प्राचार्य, डीएवी इन्टर स्कूल. दानापुर कैंट, पटना, विनोद कुमार प्रधान शिक्षक, कन्या मध्य विद्यालय, मनिहारी, कटिहार, प्रशांत कुमार झा, शिक्षक, बीडीजी कन्या उच्च विद्यालय, फारबिसगंज अररिया, राजीव रजन, प्राचार्य, राजकीय अंबेदकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय,मधुबनी, अनिल ठाकुर, सहायक शिक्षक, पार्वती लक्ष्मी कन्या उच्च विद्यालय, झंझारपुर, मधुबनी, सुष्मिता सान्याल, शिक्षिका, प्लस टू उच्च विद्यालय, चंदौती गया, मो ताहिर हुसैन, प्रधान शिक्षक, मदरसा जलाल बख्श दीनी दर्शगाह, रहटा मधेपुरा, हुरमत बानो, प्राचार्या, मध्य विद्यालय, सफुद्दीनपुर, बोचहां मुजफ्फरपुर, पूनम कुमारी, सहायक शिक्षक, एमआरएस उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, मनियारी, मुजफ्फरपुर, बालकिशोर पासवान,प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय, रामगंज,संसारपुर, खगडिया, अनिमा कुमारी, शिक्षिका, एमएस कुम्हरा, विष्णुपुर, मंडल टोला, डुमरा, सीतामढ़ी, स्मिता ठाकुर, प्रधान शिक्षिका, मध्य विद्यालय, सखुआ पिपरा, सुपौल, सुनीता कुमारी, सहायक शिक्षिका, उमैराबाद उच्च विद्यालय, अरवल, अंजना सिंह, प्रधान शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय, नया नगर सुपौल को भी राजकीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है.
शिक्षक ही शिक्षा की धुरी : शिक्षा सचिव
शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग ने संवाद कक्ष में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने देश के द्वितीय राष्ट्रपति शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया. सभी को उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया. इस मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने संबोधन भाषण में कहा कि शिक्षक ही शिक्षा की धुरी है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षकों के हितों को कई कदम उठाये हैं. सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक स्तर तक की पढ़ाई की सुविधा दी जा चुकी है. सभी बच्चे शिक्षा प्राप्ति की आकांक्षा रखते हैं, शिक्षकों का यह दायित्व होगा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें.