संवाददाता, पटना
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को हर महीने सम्मानित किया जायेगा. पटना जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक उल्लेखनीय कार्य कर सकते हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय स्तर पर इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. कहा गया है कि शिक्षकों को नवंबर की उपलब्धि पर दिसंबर में सम्मानित किया जायेगा. शिक्षकों को सम्मानित करने का काम हर महीने होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा है कि शिक्षकों को यह सम्मान एक आदर्श स्कूल स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा. सम्मानित होने वाले शिक्षक से अन्य शिक्षक प्रेरित होंगे. प्रत्येक शिक्षक को अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर होना चाहिए. शिक्षक चाह लेंगे तो स्कूलों के शैक्षणिक माहौल में बदलाव किया जा सकता है. सरकार स्तर पर भी स्कूलों को हर तरह की सुविधा मुहैया करायी जा रही है. शिक्षक को सम्मानित करने का मतलब है उन्होंने प्रोत्साहित करना भी है.प्रत्येक महीने की 10 तारीख तक अपलोड किया जायेगा
जिन शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा, वे अपनी उपलब्धि शिक्षा विभाग इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करेंगे. इसमें शिक्षकों द्वारा किये अच्छे कार्य का फोटोग्राफ, वीडियो, आंकड़ा आदि अपलोड किये जायेंगे. शिक्षकों द्वारा किये कार्यों को पोर्टल पर प्रत्येक महीने की 10 तारीख तक अपलोड किया जायेगा. शिक्षक अपनी उपलब्धि स्वयं अपलोड करेंगे. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को मार्गदर्शिका भेजी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है