25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज ऑफ कॉमर्स में सेवानिवृत्त और नव नियुक्त शिक्षकों का किया गया सम्मान

कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना में शिक्षक संघ द्वारा बुधवार को सेवानिवृत्त और नवनियुक्त शिक्षकों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया.

संवाददाता, पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना में शिक्षक संघ द्वारा बुधवार को सेवानिवृत्त और नवनियुक्त शिक्षकों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने सेवानिवृत्त शिक्षकों की निष्ठापूर्वक सेवा और संस्था के निर्माण में उनकी अमूल्य भूमिका की सराहना की. शिक्षक संघ के सचिव प्रो एके भास्कर ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों की बुद्धिमत्ता, धैर्य और शिक्षा के प्रति अटूट समर्पण ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है. सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों प्रो एके नाग, प्रो बिंदु सिंह, प्रो राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रो सत्येंद्र नारायण, प्रो राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो महेश मंडल, प्रो कंचना सिंह, प्रो बीसी राय, और प्रो एआर रहमान को शाल, पुस्तक और पौधा देकर सम्मानित किया गया. समारोह में नव नियुक्त शिक्षकों का परिचय कराया गया और पुस्तक और पौधा देकर उनका तालियों के साथ स्वागत किया गया. कार्यक्रम को अन्य लोगों के अलावा सफदर इमाम कादरी, प्रो संतोष कुमार, प्रो बिंदु सिंह, डॉ मनोज गुप्ता ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन प्रो मृदुला कुमारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ शम्भू शरण ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी और छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें