18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Teacher: बिहार के इन शिक्षकों को बिना ऑनलाइन अटेंडेंस के भी मिलेगी सैलरी, शिक्षा विभाग ने दी बड़ी राहत

Bihar Teacher: शिक्षा बिहार के बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों के शिक्षकों को बड़ी राहत दी है. इन शिक्षकों को अब बिना ऑनलाइन हाजिरी लगाए भी वेतन मिलेगा. हालांकि इस पर आखिरी फैसला जिलाधिकारी को लेना है.

Bihar Teacher: बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों के सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत दी है. अब इन शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन हाजिरी बनाने से छूट दे दी गई है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों द्वारा लिया जाएगा. इसके लिए संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से अनुमोदन प्राप्त करने का निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने दिया है.

DM लेंगे आखिरी निर्णय

निर्देश के अनुसार, राज्य के सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को ई-शिक्षाकोश मोबाइल एप पर उपस्थिति के आधार पर वेतन भुगतान की व्यवस्था एक अक्टूबर से लागू है, लेकिन वर्तमान में राज्य के कई जिलों में बाढ़ के कारण कुछ विद्यालयों का संचालन प्रभावित हुआ है. इस कारण इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराना संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में केवल बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने से छूट देने के लिए जिलाधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है.

DEO को मिला सूची बनाने का निर्देश

हर जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को निर्देश दिया गया है कि बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में कार्यरत उन प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों की विद्यालयवार सूची तैयार करें जो मोबाइल एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही उस सूची में यह भी उल्लेख करें कि किस तिथि से किस तिथि तक संबंधित प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को मोबाइल एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने से मुक्त किया जाना है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher: शिक्षा विभाग ने दी बड़ी राहत, अब पोर्टल से जेनरेट पुर्जा के बिना भी मिलेगा तीन महीने का वेतन

इन शिक्षकों की दर्ज की जाएगी बाहर की ड्यूटी

बाढ़ प्रभावित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों की यदि किसी अन्य विद्यालय में प्रतिनियुक्ति की गई है तो ऐसी स्थिति में संबंधित प्रधानाध्यापक और शिक्षक द्वारा विद्यालय के बाहर की ड्यूटी दर्ज की जाएगी. यह निर्णय एक अक्टूबर से लागू हुई ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली को लेकर राहत देने के उद्देश्य से किया गया है.

इस वीडियो को भी देखें: नदी में डूब गए एक ही परिवार के आठ लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें