माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि कोई भी शिक्षक अगर शिक्षक तोड़फोड़ व किसी अन्य हिंसात्मक घटनाक्रम में शामिल हो तो उसके निलंबन की अनुशंसा न की जाये. निलंबन की अनुशंसा तभी करें जब यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि वह हिंसात्मक गतिविधि में शामिल नहीं रहा है.
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने माध्यमिक निदेशक से मार्ग दर्शन मांगा था कि हड़ताल के दौरान निलंबित किये गये दस शिक्षकों को कोर्ट से जमानत मिल गयी है. ऐसी स्थिति में क्या निलंबन लिया जा सकता है? फिलहाल साफ कर दिया गया कि अगर कोई शिक्षक हिंसात्मक गतिविधि में शामिल है तो जमानत मिलने के बाद भी उसका निलंबन प्रस्ताव वापस नहीं लिया जायेगा.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya