कैंपस : सीबीएसइ स्कूलों के शिक्षकों को किया गया सम्मानित

पाटलिपुत्र सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स की ओर से कुर्जी स्थित लोयोला हाइस्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 6:23 PM

संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स की ओर से कुर्जी स्थित लोयोला हाइस्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में राज्य के 250 सीबीएसइ स्कूलों के 500 शिक्षकों को सर्टिफिकेट व मोमेंटो से सम्मानित किया गया. समारोह में सीबीएसइ के को-ऑर्डिनेटर रवि प्रकाश व विधायक ग्लेन जोसेफ गॉल्सटन मौजूद रहे. इस अवसर पर रवि प्रकाश ने शिक्षकों को एनसीइ और एनइपी के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुए कहा कि शिक्षकों को अच्छी तरह से सीबीएसइ व सहोदय द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए. पाटलिपुत्र सहोदय के अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे विद्यार्थियों का भविष्य संवारने के साथ राष्ट्र निर्माण के कार्य में सहयोग करें. समारोह में संत माइकल हाइस्कूल के प्राचार्य फादर क्रिस्टू सवारिराजन, लोयोला हाइस्कूल के प्राचार्य फादर सुधाकर रेड्डी, नोट्रेडेम एकेडमी की प्रचार्या सिस्टर नेहा सहित अन्य स्कूलों के प्राचार्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version