19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : बिहार के इन कॉलेजों में पढ़ाएंगे IIT पटना के शिक्षक, प्लेसमेंट में भी करेंगे मदद

Bihar News : बिहार के सभी सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक छात्रों को पढ़ाने के लिए आईआईटी पटना और विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग के बीच समझौता हो गया है. जिसके बाद आईआईटी इन छात्रों के प्लेसमेंट में भी मदद करेगा

Bihar News : बिहार के सभी सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र- छात्राओं को पढ़ाने के लिए परिसर में आईआईटी, पटना के शिक्षक आयेंगे. इसको लेकर विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और आईआईटी पटना में सहमति बनी गई है, ताकि छात्रों के पढ़ाई का स्तर और बेहतर हो सकें.

प्लेसमेंट में भी मदद करेगा आईआईटी

वहीं, दोनों के सहयोग से पॉलिटेक्निक के छात्र -छात्राओं के लिए विशेष नियोजन अभियान चलायेगा. छात्रों के नियोजन और इंटर्नशीप प्रोजेक्ट वर्क को बढ़ावा देने के लिए बड़ी कंपनियों के साथ एमओयू किया जाएगा. इसमें विभाग को आईआईटी सहयोग करेगा. वहीं, बिहार एवं दूसरे राज्यों में मौजूद उद्योगों के साथ समन्वय करने में आईआईटी का पूरा सहयोग विभाग को मिलेगा. इसके लिए इआरपी पोर्टल विकसित किया गया है. जहां छात्र, शिक्षक की उपस्थिति भी दर्ज होगी.

संस्थानों में प्लेसमेंट सेल गठित, आईआईटी के सहयोग से बड़ी कंपनियों में छात्र देंगे साक्षात्कार

विभाग के मुताबिक सभी संस्थानों में प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है. अब छात्रों के बौद्धिक क्षमता एवं सर्वांगिन विकास के लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम भी होंगे. छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट मिल सके और बड़ी कंपनियों में छात्र साक्षात्कार दे सकें. इसको लेकर विभाग ने आईआईटी पटना से सहयोग लेना शुरू किया है. जिसका लाभ छात्रों को अगले सत्र से मिलेगा और इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक छात्र देश-विदेश में नौकरी कर पायेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: पटना में बर्थडे पार्टी के जश्न में डूबा था कुख्यात अपराधी, पुलिस ने 8 गाड़ियों से मारा धावा, फिर…

परिसर में रहेंगे शिक्षक, छात्रों को होगी सहूलियत

परिसर में बेहतर शिक्षा माहौल तैयार करने के लिए शिक्षकों को परिसर में रहने की व्यवस्था की जा रही है. आवासीय व्यवस्था होने के बाद छात्रों को सहूलियत होगी. वहीं, शिक्षक भी छात्रों के अधिक से अधिक संपर्क में रहेंगे. विभाग का मानना है कि शिक्षकों के लिए आवासीय सुविधा तैयार किया जा रहा है, जल्द ही संस्थानों में शिक्षकों के रहने की पूरी व्यवस्था हो जायेगी.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें