कैंपस : शिक्षण कार्य को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए शिक्षकों किया प्रशिक्षित
शिक्षण सत्र में 61 शिक्षक प्रशिक्षकों को नवीनतम तकनीक से विद्यार्थियों में गणित और विज्ञान में अभिरुचि पैदा करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया
संवाददाता, पटना
भारतीय विज्ञान एवं शिक्षा अनुसंधान संस्थान, पुणे ( आइआइएसइआर पुणे ) और राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ( एससीइआरटी) द्वारा स्थानीय एएन सिन्हा शोध संस्थान में तीन दिवसीय रिफ्रेशर वर्कशाॅप का शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण सत्र में 61 शिक्षक प्रशिक्षकों को नवीनतम तकनीक से विद्यार्थियों में गणित और विज्ञान में अभिरुचि पैदा करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला का उद्घाटन एससीइआरटी की संयुक्त निदेशक डॉ रश्मि प्रभा ने किया. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का मूल उद्देश्य है कि स्कूलों में शिक्षण कार्य को बेहतर और प्रभावी बनाया जा सके. उन्हाेंने प्रशिक्षकों के समस्याओं को भी सुना और समाधान भी किया. यह प्रशिक्षण 29 नवंबर तक संचालित होगा. अब तक बिहार के 38 जिलों में यह प्रशिक्षण हो चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है