कैंपस : शिक्षक संघ ने विद्यालय समय सारिणी में सुधार की मांग की
बिहार के सरकारी विद्यालयों में एक जुलाई से लागू होने वाली टाइम टेबल पर शिक्षक संघों ने आपत्ति जतायी है.
संवाददाता, पटना बिहार के सरकारी विद्यालयों में एक जुलाई से लागू होने वाली टाइम टेबल पर शिक्षक संघों ने आपत्ति जतायी है. बिहार युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने शिक्षा विभाग से उक्त समय सारिणी में बदलाव की मांग की. उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया कि पिछले कई वर्षों से माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय 9:30 से चार बजे तक संचालित करने की बात कही है, लेकिन विद्यालय का समय नौ बजे से रखा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि पड़ोसी राज्यों में 10 से चार विद्यालय का संचालन हो रहा है. दीपांकर ने शिक्षा विभाग से नयी शिक्षा नीति 2003 के प्रावधानों के अनुसार विद्यालय में छह घंटे शैक्षणिक गतिविधि लागू करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है