कैंपस : पीयू में शिक्षक संघ ने राज्यपाल को अपनी समस्याओं से कराया अवगत
पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. संघ की ओर से ज्ञापन सौंपते हुए न्यू सैलरी पेमेंट सिस्टम, एक वर्ष प्रोबेशन अवधि, चाइल्ड केयर लीव, प्रोमोशन व एरियर पेमेंट और पीएचडी इंक्रीमेंट समेत अन्य मुद्दों से उन्हें अवगत कराया. पुटा के महासचिव प्रो विभाष रंजन ने बताया कि कुलाधिपति ने न्यू सैलरी पेमेंट सिस्टम वापस करने, चाइल्ड केयर लीव, प्रोमोशन, प्रोबेशन अवधि को एक वर्ष करने पर आश्वासन दिया है. प्रो विभाष ने बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा मनोविज्ञान विषय में चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सबा फरहीन की समस्या से भी महामहिम को अवगत कराया. डॉ सबा का एकेडमिक स्कोर 91 है. इस आधार पर उन्हें प्रथम विकल्प के रूप में पटना विश्वविद्यालय मिलना चाहिए था. जबकि उन्हें बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर आवंटित किया गया है. वहीं पुटा महासचिव ने डॉ सबा को ससमय न्याय देने का आग्रह किया है. मौके पर पुटा के उपाध्यक्ष प्रो शिव सागर प्रसाद और पटना आर्ट कॉलेज के एक्जीक्यूटिव मेंबर डॉ विनोद कुमार भी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है