प्रतिमाह वेतन भुगतान के लिए शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संघ का धरना

बिहार डिग्री महाविद्यालय शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की ओर से गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर प्रदर्शन का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 7:24 PM

संवाददाता, पटना बिहार डिग्री महाविद्यालय शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की ओर से गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शंभूनाथ सिन्हा ने की. इस मौके पर संघ की तरफ से मांग की गयी कि वेतन संरचना निर्धारित करते हुए प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाये. लंबित अनुदान राशि का बजटीय उपबंध सुनिश्चित कर एकमुश्त राशि शिक्षाकर्मियों के बैंक खाते में भुगतान किया जाये. बढ़ती महंगाई को देखते हुए छात्रों के लिए 2008 में निर्धारित राशि को बढ़ाकर उसका भुगतान किया जाना चाहिए. 2008 के संकल्प का अनुपालन करते हुए परीक्षा परिणाम आधारित वेतनमद सहायक, स्नातक व इंटर खंड के लिए अनुदान राशि की अधिकतम सीमा को समाप्त किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version