कैंपस : सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को मिले लाभ : शिक्षक संघ
टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) ने शिक्षकों द्वारा सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद भी लाभ नहीं मिलने आक्रोश व्यक्त किया है
पटना. टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) ने शिक्षकों द्वारा सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद भी लाभ नहीं मिलने आक्रोश व्यक्त किया है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक एवं प्रवक्ता अश्विनी पांडेय ने कहा कि शिक्षकों ने सरकार के तमाम तरह के प्रावधानों का पालन करते हुए सक्षमता परीक्षा दी है और उत्तीर्ण भी हुए. अब इन्हें राज्यकर्मी का दर्जा देने में आनाकानी नहीं होनी चाहिए. बल्कि इन्हें परीक्षा फल प्रकाशन की तिथि से राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए सारे लाभ उस अनुरूप दी जानी चाहिए. दूर दराज के क्षेत्रों में पदस्थापित शिक्षकों ने इसलिए भी सक्षमता की परीक्षा दी थी कि इसी बहाने वे घर के नजदीक पदस्थापित हो जायेंगे. सरकार को भी इस बात पर ध्यान देना चाहिए तथा शिक्षकों से विकल्प प्राप्त कर उनका पदस्थापन किया जाना चाहिए. शिक्षक इ-शिक्षा कोष या अन्य किसी भी माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने से इंकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन विभाग को भी चाहिए की वह पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध कराये. उन्होंने शिक्षकों को मोबाइल फोन, रिचार्ज की राशि तथा सभी जगहों पर नेटवर्क की सुविधा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है