कैंपस : शिक्षक नियमित रूप से अभिभावकों से करेंगे संवाद

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का केवल स्कूल ही नहीं बल्कि घर पर भी विशेष ध्यान रखने के लिए अभिभावकों को जिम्मेदारी दी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:22 PM

संवाददाता, पटना सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का केवल स्कूल ही नहीं बल्कि घर पर भी विशेष ध्यान रखने के लिए अभिभावकों को जिम्मेदारी दी जायेगी. पिछले दिनों जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के साथ जिला शिक्षा कार्यालय के अधिकारियों की हुई बैठक में शिक्षकों को अभिभावकों से लगातार संवाद स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में निर्देश दिया गया कि स्कूल में नामांकित बच्चों के अभिभावकों से शिक्षक नियमित रूप से संवाद करेंगे. शिक्षक अभिभावकों से यह जानकारी लेंगे कि बच्चे स्कूल से जाने के बाद कितनी देर घर पर पढ़ाई करते हैं. स्कूल से मिले होम वर्क पूरा करते हैं या नहीं. घर में यदि कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति हो, तो बच्चे उनके साथ पढ़ाई से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे. जिला शिक्षा कार्यालय ने स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक शनिवार को कक्षावार अभिभावकों को बुलाकर उनसे बातें करें. स्कूल में क्या पढ़ाई हो रही है, बच्चों का वर्ग में कैसा व्यवहार रहता है और पढ़ाई में बच्चे कितने सक्षम हैं, इसकी जानकारी शिक्षक अभिभावकों को देंगे. शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की दी जा रही योजनाओं की जानकारी देंगे. शिक्षक अभिभावक को बच्चों को प्रतिदिन यूनिफॉर्म में स्कूल भेजने के लिए आग्रह करेंगे. शनिवार को होने वाले अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में बच्चों की मौजूदगी में प्रोग्रेस रिपोर्ट भी देखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version