कैंपस : शिक्षकों को नवीनीकरण और व्यावसायिक विकास पर करना होगा फोकस

पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत पटना ट्रेनिंग कॉलेज की ओर से बुधवार को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 6:32 PM

-पटना ट्रेनिंग कॉलेज में विशेष व्याख्यान का हुआ आयोजन

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत पटना ट्रेनिंग कॉलेज की ओर से बुधवार को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ एजुकेशन की प्रो डॉ रुपम शरण ने कहा कि सभी शिक्षकों को कंप्यूटर की सामान्य जानकारी अवश्य होनी चाहिए. इसके साथ ही मौजूदा दौर की मांग को देखते हुए शिक्षकों को नवीनीकरण और व्यावसायिक विकास पर फोकस करना चाहिए. इससे विद्यार्थियों को नयी जानकारी मिलेगी और वे विभिन्न क्षेत्र में करियर के विकल्पों का लाभ ले सकेंगे. प्रो ललित कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ नयी तकनीक से अपडेट होना शिक्षक और विद्यार्थियों दोनों की जिम्मेदारी है. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ वासे जफर, विमेंस ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ मुनव्वर जहां, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो ललित कुमार, प्रो आशुतोष कुमार एवं पटना विश्वविद्यालय के खेल सचिव डॉ दीप नारायण कुमार समेत बड़ी संख्या में बीएड और एमएड के विद्यार्थी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version