21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : शिक्षक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए करेंगे फोन, बच्चे लिखेंगे सगे-संबंधियों को पत्र

सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चों के अभिभावकों को उनके शिक्षक फोन कर लोकसभा चुनाव में अधिक-से-अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे.

-सरकारी स्कूलों के अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे शिक्षक संवाददाता, पटना लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए पटना जिले के शिक्षक मतदाताओं से अपील करेंगे. सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चों के अभिभावकों को उनके शिक्षक फोन कर लोकसभा चुनाव में अधिक-से-अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे. जिला पदाधिकारी के आदेश पर जिला शिक्षा कार्यालय ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शिक्षकों को लगाया है. शिक्षकों से कहा गया है कि उनके यहां नामांकित बच्चों के अभिभावकों को फोन कर या एसएमएस कर एक जून को पटना में होने वाले मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें. उनसे कहें कि देश के लिए मतदान कितना आवश्यक है. जरूरत पड़े तो वे बच्चों के घर जाएं और मतदान जैसे महापर्व में शामिल होने के लिए कहें. अभिभावकों से यह भी आग्रह करें कि वे भी अपने सगे संबंधी को इस कार्य के लिए प्रेरित करें. इससे पहले विभाग ने स्कूल के बच्चों को अपने सगे संबंधी को मतदान के लिए पत्र लिखने के लिए कहा था. इसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा एक फॉर्मेट भी जारी किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पटना में एक जून को मतदान है. 15 मई को स्कूलों में गर्मी की छुट्टी खत्म हो रही है. गर्मी छुट्टी खत्म होने के बाद शिक्षक और छात्र मतदान प्रतिशत पढ़ाने जैसे कार्य में लग जायेंगे. बच्चे अपने सगे-संबंधी को पत्र लिखकर मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. इसके लिए सभी स्कूलों को फॉर्मेट उपलब्ध कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें