पटना. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से रविवार को बैठक का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षकों की नयी स्थानांतरण-पदस्थापन नीति में बदलाव करने, शिक्षकों की उपस्थिति इ-शिक्षा कोष एप पर बनाने की बाध्यता से मुक्त करने, प्रखंडों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों की वेतन विसंगति एवं अनुकंपा के आधार पर आश्रितों की पूर्ण वेतनमान में शिक्षक के पद पर नियुक्ति की मांग की गयी और चेतावनी दी गयी कि शिक्षकों की मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो बिहार में शिक्षक आंदोलन करेंगे. राज्य अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने कहा कि इ- शिक्षा कोष पर जबरन हाजिरी बनवाये जाने से शिक्षक परेशान हैं. यूपी सरकार ने अपना आदेश वापस ले लिया, लेकिन बिहार में यह जारी है. शिक्षा विभाग को इस संदर्भ में पत्र लिखा है, लेकिन अब तक समुचित कार्रवाई नहीं की गयी है. बैठक में वरीय उपाध्यक्ष राम अवतार पांडेय, मिथिलेश शर्मा, महादेव मिश्र, शंकर सिंह उपाध्यक्ष, घनश्याम प्रसाद यादव, महासचिव मनोज कुमार, उप महासचिव हरेंद्र प्रसाद राय, जयप्रकाश चौधरी, आशीष कुमार, अनंत कुमार राय, अयोध्या पासवान, राजीव रंजन, मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है