क्वारेंटिन सेंटरों पर शिक्षक सिखायेंगे योग, पटना के सात स्कूलों में आज से करेंगे ड्यूटी

पटना के सात स्कूलों में बने क्वारेंटिन सेंटर पर शिक्षक योग सिखायेंगे. सात क्वारेंटिन सेंटर्स पर 19 शिक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी है. इनमें शारीरिक शिक्षक, सहायक शिक्षक, नगर शिक्षक व अन्य शिक्षक शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2020 7:50 AM

पटना : पटना के सात स्कूलों में बने क्वारेंटिन सेंटर पर शिक्षक योग सिखायेंगे. सात क्वारेंटिन सेंटर्स पर 19 शिक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी है. इनमें शारीरिक शिक्षक, सहायक शिक्षक, नगर शिक्षक व अन्य शिक्षक शामिल हैं. मंगलवार से कार्य समाप्ति तक शिक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी पटना सदर ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिया है.

पटना सदर में ब्वॉयज स्कूल राजेंद्रनगर, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना हाइस्कूल, बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोलघर, बांकीपुर, देवी पद चौधरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजकीयकृत कमला नेहरू उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय गर्दनीबाग और राजकीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूल गर्दनीबाग को क्वारेंटिन सेंटर बनाया गया है. इन स्कूलों में मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को लगाया गया है. प्रत्येक स्कूल में 2 से 4 शिक्षक ड्यूटी करेंगे. बीएमपी 14 के लिए शास्त्री नगर बना क्वारेंटिन सेंटर : बीएमपी 14 के जवानों के लिए राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर को क्वारेंटिन सेंटर बनाया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. स्कूल भवन में बीएमपी 14 के जवान रहेंगे.

बता दें कि बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. राज्य के क्वारेंटिन सेंटर से कोरोना मरीज मिल रहे. सोमवार को बिहार के विभिन्न जिलों से अभी तक कुल 53 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोविड- 19 पीड़ितों की संख्या बढ़कर 749 हो गई है. बिहार में कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होने वाले अब तक 365 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. बिहार में 52 फीसदी संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके है. इस महामारी का प्रसार राज्‍य के 37 जिलों तक हो चुका है. केवल एक जिला ही इसकी जद से दूर हैं.

Next Article

Exit mobile version