Loading election data...

कैंपस:24 मई को काली पट्टीबांध कर काम करेंगे शिक्षक,आदेश वापस नहीं हुआ,तो स्कूलों में तालाबंदी:बृजनंदनशर्मा

24 मई को राज्यभर के सभी शिक्षक काली पट्टी बांधकर विद्यालय में अपना काम निबटायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 3:41 PM

संवाददाता, पटना शिक्षा विभाग के आदेश के विरुद्ध राज्यभर के शिक्षकों ने बड़ा आंदोलन करने का मन बना लिया है. इस संदर्भ में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा है कि जिस तरह से शिक्षा विभाग द्वारा लगातार शिक्षकों के विरुद्ध आदेश जारी किया जा रहा है. विद्यालय संचालन के लिए पूर्व से बनायी गयी नियमावली का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे राज्य भर में शिक्षा जगत में अराजकता का माहौल बनता जा रहा है. शर्मा ने कहा कि अगर जल्द ही उपर्युक्त मामलों से संबंधित पत्रों को निरस्त नहीं किया गया, तो राज्य भर के शिक्षक बड़े आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. 24 मई को राज्यभर के सभी शिक्षक काली पट्टी बांधकर विद्यालय में अपना काम निबटायेंगे. इसके बावजूद भी अगर शिक्षा विभाग की इस मनमानी को नहीं रोका गया, तो मजबूरन राज्यभर के सभी विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version