कैंपस : क्विज में टीम अगाथा क्विजटी प्रथम

चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना (सीआइएमपी) और एक्स्ट्रा सी ने गांधी जयंती के अवसर पर सीआइएमपी परिसर में बिहार ओपन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 8:41 PM

संवाददाता, पटना चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना (सीआइएमपी) और एक्स्ट्रा सी ने गांधी जयंती के अवसर पर सीआइएमपी परिसर में बिहार ओपन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कुल 87 टीमों ने भाग लिया, जिनमें 261 प्रतिभागी शामिल थे, जिसमें पहला पुरस्कार सरंश मोहपात्र, विवेक सिंह और समीरन मोंडल (टीम अगाथा क्विजटी), दूसरा पुरस्कार पियूष केडिया (आइआइएम कोलकाता) और बानेश्वर सरकार (आइआइटी खड़गपुर) (टीम मोकाम पासेंजर्स) और तीसरा पुरस्कार अंबर सिन्हा, अनुराग सिन्हा, और इशान भूषण (टीम 3 इडियट्स, सेंट करेंस हाइस्कूल, पटना) विजेता बने. विजेताओं को क्रमश 25,000 रुपये, 20,000 रुपये और 15,000 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेरा के चेयरमैन विवेक कुमार सिंह के साथ सीआइएमपी के निदेशक प्रो राणा सिंह और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुमोद कुमार उपस्थित थे. प्रसिद्ध क्विज मास्टर ओचिंत्य शर्मा ने इस क्विज का संचालन किया. सीआइएमपी के निदेशक प्रो राणा सिंह ने कहा की यह प्रतियोगिता युवाओं की बौद्धिक क्षमता को प्रदर्शित करती है और उनकी समस्याओं के समाधान और निर्णय लेने की क्षमताओं को विकसित करती है. सीआइएमपी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुमोद कुमार ने कहा कि बिहार ओपन क्विज प्रतियोगिता विभिन्न संस्थानों के छात्रों को एक साथ लाती है, जो सहयोग और सीखने की भावना को बढ़ावा देती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version