100 सरकारी स्कूलों में लगी बोरिंग की जांच के लिए टीम गठित

राज्य के सौ से अधिक सरकारी स्कूलों में संबर्सिबल,नलकूप बोरिंग और वहां लगाये गये चापाकलों की जमीनी स्थिति जानने के लिए शिक्षा विभाग ने एक टीम गठित कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 1:42 AM

पटना. राज्य के सौ से अधिक सरकारी स्कूलों में संबर्सिबल,नलकूप बोरिंग और वहां लगाये गये चापाकलों की जमीनी स्थिति जानने के लिए शिक्षा विभाग ने एक टीम गठित कर दी है. विभाग ने जांच दल में शामिल सभी अफसरों को स्कूलों के समूह वार जिम्मेदारी सौंपी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जांच दल को तीन से चार अहम बिंदुओं पर जांच करनी है. इन बिंदुओं में सबसे पहला बिंदु यह है कि इन स्कूलों में संबर्सिबल और नलकूप बोरिंग की गयी है या नहीं? अगर की गयी है तो मानक के अनुरूप उसे गहराई पर उसे स्थापित किया है या नहीं ? बिजली कनेक्शन है. चालू हालत में है या नहीं? शिक्षा विभाग ने जांच करने की समूची जिम्मेदारी पीएचइडी विभाग के तकनीकी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौंपी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पंद्रह दिन में पीएचइडी को यह जांच रिपोर्ट शिक्षा विभाग के समक्ष प्रस्तुत करनी है. यह मामला भी विधान मंडल में उठाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version