फार्मासिस्ट की नियुक्ति का विज्ञापन नहीं निकालने पर 15 को आयोग का घेराव : छात्र संघ
डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गनाइजेशन छात्र संघ बिहार की ओर से मंगलवार को एक बैठक आयोजित कर आक्रोश प्रकट किया गया
– डिप्लोमा फार्मासिस्टों के 2473 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए जल्द विज्ञापन प्रकाशित करने की मांग संवाददाता, पटना डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गनाइजेशन छात्र संघ बिहार की ओर से मंगलवार को एक बैठक आयोजित कर आक्रोश प्रकट किया गया. छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद कुमार की देखरेख में आयोजित इस बैठक में इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधि 15 जनवरी को बिहार तकनीकी सेवा आयोग का घेराव करने के लिए बैठक आहूत किया गया. अरविंद कुमार ने बताया डिप्लोमा फार्मासिस्टों के 2473 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशन में हो रहे अत्यधिक विलंब के कारण बिहार तकनीकी सेवा आयोग का घेराव करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेजे के लिए लगभग 2 महीने बीत जाने के बाद भी बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा अभी तक विज्ञापन प्रकाशित नहीं की गयी है. इस बात से सभी डिप्लोमा फार्मासिस्टों में काफी रोष है. अगर 15 जनवरी तक बिहार तकनीकी सेवा आयोग विज्ञापन प्रकाशित नहीं करती है तो मजबूरन सभी डिप्लोमा फार्मासिस्टों को बिहार तकनीकी सेवा आयोग का घेराव कर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा. इस मौके पर संघ के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य सहित राज्य के सभी जिले से आए संघ के प्रतिनिधिमंडल अमित, राहुल, मनीष, विकेश, सूर्यकांत,श्रीकांत, सुबोध, श्रवण, दीपक दिव्यांश,विभाष, विकाश, ऋषि, बबलू, चेतन, मनीष, चंचल, राजा, संकित, अमित, संजीत, पृथ्वी, अंकित, धर्मेंद्र, इत्यादि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है