न्यायालय आ रही किशोरी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पुलिस ने बचाया
धनरूआ थाना के एक गांव से एक जुलाई को घर से भागी 16 वर्षीया किशोरी के सोमवार को मसौढ़ी व्यवहार न्यायालय पहुंचने के पहले कुछ लोगों पकड़कर पिटाई कर दी.
मसौढ़ी. धनरूआ थाना के एक गांव से एक जुलाई को घर से भागी 16 वर्षीया किशोरी के सोमवार को मसौढ़ी व्यवहार न्यायालय पहुंचने के पहले कुछ लोगों पकड़कर पिटाई कर दी. सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर किशोरी की पिटाई होती रही और आसपास के लोग मूकदर्शक बने रहे. इस बीच किसी ने पास स्थित एसडीपीओ-1 कार्यालय में पदस्थापित एक पदाधिकारी को फोन कर इसकी जानकारी दी. वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच किशोरी को बचाया. एसडीपीओ कार्यालय ने धनरूआ पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची धनरूआ पुलिस किशोरी को थाना ले गयी. गौरतलब है कि किशोरी के पिता ने धनरूआ थाना में शिबुचक निवासी शादीशुदा कुंदन पासवान पर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया जाता है कि दर्ज प्राथमिकी की जानकारी जब किशोरी को हुई तो वह सोमवार को मसौढ़ी स्थित व्यवहार न्यायालय में अपना बयान दर्ज कराने आ रही थी. आरोप है कि किशोरी को पीटने वाले कुंदन की पत्नी व उसके घर वाले थे. थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि किशोरी को बचाकर ले आया गया है, उसका न्यायालय में बयान नहीं हो सका है. सोमवार की घटना कुंदन की पत्नी का प्रतिशोध का परिणाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है