दूसरे बाइक को बचाने में डिवाइडर से टकरायी बाइक प्रतिनिधि, फतुहा फतुहा-बख्तियारपुर फोरलेन पर फतुहा थाना क्षेत्र के नारायणा गांव के मोड़ के समीप शुक्रवार को दूसरे बाइक को बचाने के क्रम में एक बाइक के डिवाइडर से टकराने से किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी. किशोर अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी अशोक कुमार शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र रौनक भारद्वाज था. वह इंटर का छात्र था. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी अशोक कुमार शर्मा का बेटा रौनक भारद्वाज अपने घर से सुबह में प्रतिदिन की तरह जिम करने के लिए भूतनाथ के लिए निकला था, लेकिन वह फतुहा क्यों गया यह स्पष्ट नहीं हो सका है.फतुहा फोरलेन से घर आने के क्रम में दूसरे बाइक को बचाने के क्रम में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर से टकरा गयी. टक्कर लगते ही मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि वह हेलमेट भी लगाये हुए था. घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची फतुहा थाने की पुलिस ने शव और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को लेकर फतुहा थाने पर ले आयी और परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. इधर सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी फतुहा थाने पहुंच गये, जहां परिजनों का रो रोकर हाल-बेहाल हो गया. पिता चलाते हैं कोचिंग इकलौता बेटा था रौनक मृतक के पिता अशोक कुमार शर्मा पटना में कोचिंग क्लास चला परिवार का पालन पोषण करते हैं. उनको एक पुत्री और एक पुत्र था. वे मूल रूप से लखीसराय के रहने वाले हैं. मृतक उनका इकलौता पुत्र था. मौत की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया. थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रौनक बाइक से राइडिंग करते हुए फतुहा से पटना की ओर जा रहा था. मोड़ के पास बाइक को बचाने के क्रम में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया व शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है