प्रतिनिधि, मसौढ़ी
विजयादशमी के दिन दोस्त के साथ मेला घूमने निकले रहमतगंज मोहल्ले में रह रहे किशोर का शव मंगलवार की शाम जहानाबाद स्थित पटना – गया रेलखंड के टेहटा रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी के पुलिया के नीचे से बरामद किया गया. बहन के घर रहने वाला किशोर अजीत कुमार दोस्त के साथ मेला घूमने निकला था. बताया जाता है कि शव इतना सड़ गया था कि उससे काफी दुर्गंध आ रही थी. बाद में जहानाबाद जीआरपी की सूचना पर थाना पुलिस व अजीत के परिजन मौके पर पहुंचे और कपड़े से अजीत की पहचान की. इधर जहानाबाद जीआरपी ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया. जहानबाद जिले के काको थाने के दमुहां ग्रामवासी राजकुमार चौधरी का पुत्र अजीत कुमार थाने के रहमतगंज निवासी बहन ममता कुमारी के घर पर रह काम करता था. बताया जाता है कि विजयादशमी के दिन वह बहन से यह कहकर घर से निकला था कि रहमतगंज में ही अपनी नानी के घर पर रहनेवाले दोस्त मोहित कुमार के साथ मेला जा रहा है. उसके बाद वह दोस्त के साथ मेला घूमने चला गया. लेकिन फिर वह घर नहीं लौटा.
काफी खोजबीन के बाद भी जब अजीत का कुछ भी पता नहीं चल सका तो उसके पिता राजकुमार चौधरी ने पुत्र के साथ किसी अनहोनी की आशंका जता पिछले शनिवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हालांकि प्राथमिकी के आलोक में पुलिस अजीत के दोस्त मोहित कुमार समेत उसके की दोस्तो से पूछताछ की थी.इस बाबत थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि पूछताछ में मोहित ने बताया था कि वह और अजीत विजयादशमी के दिन ट्रेन से मेला घूमने गया जा रहे थे. इसी दौरान कडौना हॉल्ट पर ट्रेन पहुंचने के बाद उसे आंख लग गयी थी, जब उसकी नींद टूटी तो अजीत को गायब पाया. उसने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. इसके बाद वह गया से वापस लौट गया. थानाध्यक्ष ने आशंका जतायी है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रेन से गिर जाने से अजीत की मौत हो गयी. पुलिस पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, इसके बाद ही स्पष्ट हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है