Loading election data...

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री के लालू परिवार पर किये गये हमलों पर बोले तेज प्रताप- ”नीरज कुमार को नहीं जानता”

पटना : सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री व जदयू नेता नीरज कुमार द्वारा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर किये गये हमलों को लेकर मीडियाकर्मियों द्वारा सवाल पूछे जाने पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि ''नीरज कुमार कौन हैं, मैं नहीं जानता.'' मालूम हो कि जेडीयू नेता सह जन संपर्क मंत्री नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

By Kaushal Kishor | June 11, 2020 6:43 PM
an image

पटना : सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री व जदयू नेता नीरज कुमार द्वारा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर किये गये हमलों को लेकर मीडियाकर्मियों द्वारा सवाल पूछे जाने पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि ”नीरज कुमार कौन हैं, मैं नहीं जानता.” मालूम हो कि जेडीयू नेता सह जन संपर्क मंत्री नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

Also Read: लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन पर मंत्री नीरज कुमार का बड़ा हमला, पूछा- ‘तीसरा बेटा’ तरुण यादव कहां है? कहां से चुनाव लड़वाइयेगा?

मंत्री नीरज कुमार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर लालू परिवार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के दो बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव को सभी जानते हैं. लेकिन, ‘तीसरा बेटा’ कहां है? क्‍या वह दत्तक पुत्र है? साथ ही उन्होंने साल 1994 में जमीन की रजिस्ट्री के कागजात दिखाते हुए कहा लालू प्रसाद यादव ने अपने शासनकाल में एक जमीन की रजिस्ट्री करायी थी. इस कागजात में बड़े बेटे का नाम तेज प्रताप यादव दर्ज है, जबकि एक अन्य बेटे का नाम तरुण यादव दर्ज है.

Also Read: RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन पर पत्नी और बेटे-बेटियों ने ऐसे दी बधाई और शुभकामना, …पढ़ें किसने क्या कहा?

जदयू नेता के हमलों को लेकर मीडियाकर्मियों द्वारा तेज प्रताप से पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि आज पहली बार नीरज कुमार का नाम सुने हैं. ”नीरज कुमार कौन हैं, मैं नहीं जानता.” साथ ही उन्होंने बिहार सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि आज लोग कोरोना की चपेट में आकर मर रहे हैं. लेकिन, जदयू की ओर से राजनीति की जा रही है.

Also Read: मोकामा विधायक अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से झटका, AK-47 बरामदगी मामले में नहीं मिली जमानत, पंडारक केस में राहत

तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके शासनकाल में सूबे में हुए 55 घोटालों का जवाब देना चाहिए. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री पर हत्या का आरोप है. तेज प्रताप यादव ने कहा हमारी जितनी भी संपत्ति है, बिहार की जनता जानती है. हमारी संपत्ति बिहार की जनता है.

Also Read: बिहार में कोरोना वायरस के 109 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 5807

तेज प्रताप यादव ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि राजधानी पटना में उनके बेटे के नाम से जो मॉल बन रहा है, उसका हिसाब कौन देगा. वे अपने बेटे के नाम पर पटना में सबसे बड़ा मॉल बनवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जदयू और भाजपा का सिर्फ एक ही काम है, लालू प्रसाद यादव का नाम लेकर अपनी राजनीति चमकाना. इस बार चुनाव में जदयू और भाजपा का सफाया हो जायेगा.

Exit mobile version