17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय कुमार की फिल्म देख भड़के तेज प्रताप, बोले- पृथ्वीराज में यदुवंशी की वीरता नहीं दिखाई गई

राजद नेता तेजप्रताप यादव की पृथ्वीराज फिल्म से शिकायत है कि इस फिल्‍म में यदुवंशी वीर अहीर आल्‍हा को भी दिखाया जाना चाहिए था जो की नहीं दिखाया गया. और उनका नहीं दिखाया जाना कुंठित मानसिकता को दर्शाता है.

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आए दिन अपने बयानों और कामों की वजह से चर्चा का विषय बने हुए रहते हैं. एक बार फिर से तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा है की वो चर्चा में आ गए हैं. अक्षय कुमार और संजय दत्त की फिल्म पृथ्वीराज चौहान देखने के बाद उन्होंने अपनी नाराजगी जाहीर करते हुए लिखा की यदुवंशी वीर अहीर आल्हा की वीरता फिल्म पृथ्वीराज में न दिखाया जाना कुंठित मानसिकता को उजागर करती है.

तेज प्रताप ने किया ट्वीट 

तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल द्वारा फिल्म पृथ्वीराज चौहान पर नाराजगी जाहीर करते हुए लिखा की “यदुवंशी वीर अहीर आल्हा की वीरता फिल्म पृथ्वीराज में न दिखाया जाना कुंठित मानसिकता को उजागर करती है ! सोचने वाली बात यह है कि बिना वीर अहीर आल्हा के किरदार के फिल्म को कैसी पूरी माना जाए, यदुवंशी वीर अहीर आल्हा ने पृथ्वीराज को 52 बार युद्ध में परास्त किया था.”


4 जून को रिलीज हुई थी फिल्म 

बता दें कि 4 जून को फिल्म पृथ्वीराज रिलीज़ हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान का किरदार किया हैं. तो वहीं इस फिल्म में मानुषी छिल्लर ने संयोगिता का किरदार निभाया हैं. इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की है. इस फिल्म में सोनू सूद ने भी चंद बरदाई का किरदार निभाया हैं. इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त, मानव विज, और आशुतोष राणा भी हैं.

Also Read: श्रावणी मेला 2022 : भोले की भक्त कृष्णा बम पहुंची सुल्तानगंज, 70 की उम्र में भी दौड़कर जाती हैं बाबा नगरी
तेज प्रताप की क्या है शिकायत 

अब तेजप्रताप की शिकायत है कि इस फिल्‍म में यदुवंशी वीर अहीर आल्‍हा को भी दिखाया जाना चाहिए था जो की नहीं दिखाया गया. और उनका नहीं दिखाया जाना कुंठित मानसिकता है. तेज प्रताप का कहना है की यदुवंशी वीर अहीर आल्हा के बिना पृथ्वीराज की कहानी अधूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें