Tej Pratap Yadav ने बढ़ाई RJD की टेंशन, बोले- मेरा शरीर कहीं भी रहे…
Tej Pratap Yadav: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े पुत्र ने फिर महुआ विधानसभा सीट पर दावा ठोका है. इस सीट को लेकर तेज बार-बार जिस प्रकार से बयान दे रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि मौजूदा एमएलए मुकेश रौशन का टिकट कटना तय है.
Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव 2025 में महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि महुआ में विकास का काम मैंने करवाया. स्कूल, अस्पताल और सड़क बनवाया. इतना काम करवाने के बाद मैं नहीं तो और कौन यहां से चुनाव लड़ेगा. उनके इस बयान के बाद महुआ के मौजूदा विधायक मुकेश रौशन फूट-फूट कर रोने लगे. तेज प्रताप का ऐलान उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया. अब फिर हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘महुआ हमारी परंपरागत सीट रही है. मैंने महुआ के विकास के लिए अपने विधायक फंड के साथ ही साथ माता जी के फंड से भी राशि दिलवाया.अपने कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज दिलवाया. मेरा शरीर कहीं भी रहे मेरी आत्मा महुआ में ही रहता है.’
क्या बोले थे मुकेश रौशन
महुआ सीट से विधायक मुकेश रौशन से जब टिकट कटने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था, ‘तेज प्रताप लालू प्रसाद के बेटे हैं, उनसे मैं अपनी तुलना कैसे कर सकता हूं, मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं. चुनाव नहीं लड़ेंगे तो गांव जाकर खेत थोड़े ही न जोतेंगे, हम भी डॉक्टर हैं जाकर क्लिनीक चलाएंगे. जनता की सेवा करने के लिए और भी बहुत से तरीके हैं.’
तेज प्रताप महुआ से लड़ चुके हैं चुनाव
मालूम हो कि 2015 तेज प्रताप यादव पहले भी महुआ सीट से चुनाव जीत चुके हैं. तब तेज प्रताप सीएम नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार में हेल्थ मिनिस्टर बनाए गए थे. रविवार को तेज प्रताप ने हाजीपुर में इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. चार दिनों के भीतर उन्होंने फिर इस सीट पर अपना दावा ठोक दिया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आरजेडी उनके बयान पर क्या रुख अपनाती है. क्या वर्तमान विधायक मुकेश रोशन का पत्ता कटेगा या फिर लालू यादव के बड़े लाल को हसनपुर से ही चुनाव लड़ना होगा?
इसे भी पढ़ें: Bihar को मिलने वाला है दूसरा ग्लास ब्रिज, सरकार 97.61 करोड़ रुपये करेगी खर्च